द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में गुरुवार की रात जक्कनपुर थाना के करबिगहिया में एजेंसी संचालक को अपराधियों ने गोली मारी. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. लूट का विरोध करने पर फायरिंग भी की गई. पटना के अति व्यस्त करबिगहिया इलाके में दो की संख्या में रहे अपराधियों ने सरेआम लूट की घटना को अंजाम देने में असफल होने पर दुकान के कर्मचारी को गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया और हथियार लहराते चलते बने.
घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार करबिगहिया मस्जिद के निकट अमूल की एजेंसी है. यहां एजेंसी के मालिक इम्तियाज अपने पिता मोहम्मद अशरफ के साथ बैठे थे. बताया गया कि शाम लगभग रात साढ़े सात बजे दो की संख्या में रहे हथियारों से लैस अपराधियों ने एजेंसी में धावा बोल दिया और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने लगे. जिसके बाद भागने के क्रम में दुकान के स्टाफ और लुटेरों के बीच हाथापाई हो गई. लूटपाट की घटना को अंजाम देने में असफल रहे. अपराधियों ने कर्मचारी को गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया और हथियार लहराते चलते बने.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट