रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के बाद अब उनके पिता और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन भी संक्रमित हो गए हैं. फिलहाल सीएम हाउस के डॉक्टर की निगरानी में शिबू सोरेन का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा है कि हम सभी के अभिभावक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वे फिलहाल आइसोलेटेड हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
शिबू सोरेन दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं. इससे पहली लहर में ‘ वे संक्रमित हुए थे. उस दौरान उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. आनन-फानन में ट्रेन एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें बोकारो स्टेशन से दिल्ली ले जाया गया था. मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चला था.
8 दिन पहले पत्नी और बेटे हुए थे संक्रमित
आपको बता दें कि आठ दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और दोनों बच्चे नितिल सोरेन (12) और विश्वजीत सोरेन (9) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उस दौरान सीएम हाउस से तकरीबन 20 से ज्यादा लोग संक्रमित मिले थे. सभी का इलाज होम आइसोलेशन में हुआ था.
गौरी रानी की रिपोर्ट