पटना : सीएम नीतीश कुमार बिहार विधानसभा में उपचुनाव में मिली जीत के बाद जदयू कार्यालय पहुंचे. कुशेश्वरस्थान एवं तारापुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मिली शानदार जीत का जश्न बुधवार को पटना में जदयू कार्यालय में मनाया गया. इसमें सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए. उपचुनाव में जीते दोनों विधायकों ने सीएम से आशीर्वाद लिया. इस दौरान सीएम का बड़े फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया. जीत की खुशी सीएम के चेहरे पर साफ झलक रही थी.
इस दौरान उन्होंने जीत की बधाई दी साथ ही इशारों-इशारों में विपक्ष और खासकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर खूब तंज कसा. कहा कि हमारे लिए जनता मालिक है. लेकिन उनके लिए कोई खुद मालिक हैं. हमारी दिलचस्पी काम करने में है. जब तक जनता चाहेगी काम करते रहेंगे. इससे पूर्व पार्टी कार्यालय में जैसे ही सीएम का काफिला पहुंचा, उन पर फूलों की बारिश की गई.
धनतेरस के दिन जदयू की झोली में बरसे वोट
दीपावली से दो दिन पहले धनतेरस के दिन जदयू प्रत्याशी के लिए वोटों की बारिश हुई. कुशेश्वरस्थान से जीते अमन हजारी और तारापुर से विजयी राजीव कुमार निर्वाचित होने के अगले दिन पटना पहुंचे. यहां जदयू कार्यालय में उनके स्वागत और सीएम के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह, जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री संजय झा, मंत्री अशोक कुमार चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत बिहार सरकार के कई मंत्री और विधायक शामिल हुए.
जब तक जनता चाहेगी, काम करते रहेंगे
इस दौरान सीएम ने कहा कि दोनों जगहों पर राजग के नेता-कार्यकर्ता जनता के बीच गए. हमलोग भी गए. विरोध में जिसको जो करना था लोगों ने किया. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. हम हमेशा से कहते रहे हैं कि जनता मालिक है. बिहार के दोनों जगहों पर जनता ने जो फैसला किया सबके सामने है. हमलोगों के काम पर जनता ने भरोसा जताया. सीएम ने कहा कि जनता को सब पता है. उन्होंने इस दौरान कहा कि हमारे लिए जनता मालिक है लेकिन उनलोगों के लिए कुछ खास परिवार के लोग ही मालिक होते हैं. फर्क तो यही है. जिसका जो स्वाभाव होता है, करता है. जिसको जो मन आता है बोलता रहता है इसमें कोई दिलचस्पी नहीं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट