PATNA : उड़ीसा में हुए ट्रेन हादसे के बाद रेलवे में देशभर में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इसके साथ ही पटना जंक्शन में भी कई शहरों के हेल्पलाइन नंबर दिए गए है। आपको बता दें कि पटना जंक्शन पर रेनूगुटा, विजयवाड़ा,राजमुंद्री तिरुपति इन चार शहरों रेलवे स्टेशन के लिए नंबर जारी किए गए हैं।
बताते चलें कि ओडिशा में कल कोरोमंडल एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेन है।जिसकी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिससे अभी तक करीबन ढाई सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 900 से अधिक लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल है। इसको लेकर रेलवे के द्वारा 24 घंटे रेस्क्यू जारी है। वहीं प्रधानमंत्री के साथ साथ उड़ीसा के मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट