मुजफ्फरपुर के मुरौल प्रखंड के मुहम्मदपुर कोठी के पास रविवार की सुबह तिरहुत तटबंध टूटने से उत्पन्न तबाही पर अभी काबू पाया भी नहीं जा सका कि सरैया प्रखंड में बाया नदी का तटबंध टूट गया। ग्रामीणों द्वारा तटबंध की मरम्मत का असफल प्रयास किया जा रहा है। सूचना के बाद अधिकारियों की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। बाढ़ का पानी मोतीपुर – जैतपुर स्टेट हाइवे की ओर फैल रहा है। पानी के रेवा रोड में फैलने की संभावना है। लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे है।