PATNA – राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के झुनझुन महल के प्रोफेसर कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले युवक ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने की वजह परिवारिक कलह बताई जा रही है। मृतक का नाम कुंदन कुमार है पिता राजकुमार प्रसाद है। मृतक कुंदन कुमार हिंदुस्तान लीवर में सेल्समैन का काम करता था। घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर गर्दनीबाग थाने की पुलिस पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। बताया जाता है की मृतक कुंदन का शुक्रवार की दोपहर 3:00 के लगभग अपनी पत्नी झगड़ा हुआ था। झगड़े के कारण पत्नी पति को छोड़ कर अपने मायके चली गई थी। इसी कलह की वजह से युवक ने खुदखुशी कर ली।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट