द एचडी न्यूज डेस्क : जिला प्रशासन ने रेलवे अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद अब तमाम कोचिंग संस्थानों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. पटना में आरआरबी एनटीपीसी छात्रों के प्रदर्शन को लेकर आज पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस किया. बीते दिन पत्रकार नगर थाने में पत्रकार नगर थानेदार मनोरंजन भारती की शिकायत पर प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गई है. अब पटना डीएम और पटना एसएसपी ने भी इसको लेकर बयान दिया है.
पटना डीएम ने कहा कि हमने कोचिंग संस्थान के एसोसिएशन के अधिकारियों को बुलाकर उनसे बात की है और उनसे जांच में सहयोग करने की बात कही है. हमने और हमारी मंशा स्पष्ट है कि हमारे मन में कोई पूर्वाग्रह नहीं है लेकिन अगर कोई व्यक्ति कोचिंग संस्थान में पढ़ाने की बजाय दंगा भड़काने की कोशिश करता है तो उनके ऊपर अवश्य कार्रवाई की जाएगी.
वहीं इसको लेकर पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने भी कहा है कि लगातार छात्र जो है. वह दो दिनों तक उतर कर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे, चाहे वह राजेंद्र नगर टर्मिनल पर रेल रोकने हो या फिर देखना पहाड़ी में सड़कों पर उतरकर पुलिस के खिलाफ पत्थरबाजी कर नारेबाजी करना हो. अपनी मांगों को लेकर तो इसको लेकर कुछ कोचिंग संस्थानों के नाम सामने आए हैं. अब उनके ऊपर हम कार्रवाई करने जा रहे हैं. उनको नोटिस भेजा जाएगा और उसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
अन्नु प्रकाश की रिपोेर्ट