औरंगाबाद: कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में हुई गोलीबारी और मारपीट में 4 लोगों की मौत हो गई है। घटना बारून नबीनगर पर नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास की है।बताया जाता है कि नाश्ता पानी की दुकान के आगे कार पार्किंग को लेकर दुकानदार और कर सवार युवकों के बीच हुई झड़प में कार सवार एक युवक ने पिस्टल से फायरिंग कर दिया जिससे दुकानदार के पास बैठें एक अन्य सख्स को लग गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कार सवार 4 लोगों पर हमला कर दिया ग्रामीणों के इस हमले में कार सवार 3 की मौत हो गई, जबकि 1 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों घायलों को आवश्यक प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
एसपी ने कहां 4 लोगों की मौत हुई है जबकि दो का इलाज जारी है
सूचना पाकर मौके पर पहुंची नबीनगर पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। कार सवार सभी पलामू के हैदरनगर के रहने वाले बताई जा रही हैं। घटना की जानकारी देते हुए एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि 4 लोगों की मौत हुई है और 1 का इलाज कराया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खान घटनास्थल पर कैंप करते हुए मामले को शांत करने में जुटे हुए हैं। वही एसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस पूरी घटना की जानकारी एकत्रित कर आगे की कारवाई में जुटी हुई है।
रिपोर्ट: मंन्टू कुमार