PATNA: पटना में ग्रेजुएट चायवाली की सफलता के बाद बिहार के कटिहार में पोस्ट ग्रेजुएट चायवाले ने चाय की दुकान खोल ली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना आदर्श मानेते हुए अजय ने टी स्टाल लगाया है। एम.ए. पास डिग्री वाला अजय कुर्सेला NH31 डुम्मर चौक के पास अपना चाय दुकान चलाता है। इस चाय दुकान में शुद्ध क्वालिटी के पेड़ा, घी और दही भी उपलब्ध है।
आपको बता दें कि कुरसेला का यह इलाका दियारा क्षेत्र से सटे हुए होने के कारण अपराध के गढ़ के रूप में जाना जाता था। मगर इस तरह के सोच वाले युवाओं ने इलाके की फिजा बदल दी है। दूर दराज से यात्रा करने वाले लोगों के लिए MA पास चायवाला का ये टी-स्टॉल नया डेस्टिनेशन बनता जा रहा है।
पॉलिटिकल साइंस में MA पास करने वाला युवक अजय कहता हैं कि रोजगार की तालाश में कुछ साल बर्वाद करने के बाद कुछ दिन बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया लेकिन इससे गुजारा नहीं चलता था। अपने भाइयों के साथ इस काम में हाथ बटाने के दौरान उन्हें इस काम में अधिक मुनाफा लगा। इसीलिए इस काम से जुड़ गए हैं। चाय की चुस्की लेने पहुंचे स्थानीय बरारी विधायक विजय सिंह कहते हैं आत्मनिर्भरता के ऐसे ही पाठ से आने वाले युवाओं को सीख लेना चाहिए।
साथ ही विधायक कहते हैं कि राज्य सरकार ऐसे युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आसान किस्तों पर आसान दरों पर बैंक ऋण का भी व्यवस्था करवाया है। यदि अजय चाहे तो उन्हें इस दुकान को और आकर्षक बनाने के लिए यह सुविधा उपलब्ध करवाने में वह मदत करेंगे फिलहाल भारत के एक कोने से दूसरे कोने तक यात्रा करने वाले लोगों के लिए NH-31 पर MA पास चायवाला का है। यह टी स्टॉल एक लैंड मार्क बनते जा रहा है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट