द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में नई सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है. सरकार बनने के बाद पहली सामान्य कैबिनेट बैठक है. मंगलवार शाम 4 :30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में विभागीय कार्यों पर फैसला होगा. सभी नवनिर्वाचित मंत्री इस बैठक में शामिल होंगे. बैठक में कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा.

आपको बता दें कि आज सुबह कृषि क्षेत्र को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी. ‘लॉ एंड ऑर्डर’ के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्राथमिकता में किसानों को सबसे ऊपर रखा है. किसानों को बेहतर आमदनी और ज्यादा उपज को लेकर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौसम के आधार पर कृषि योजना का उद्घाटन किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम रेणु देवी और कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे. इस योजना के तहत कोशिश है कि पूरे साल 365 दिन किसानों के खेत मे मौसम के अनुसार कोई ना कोई फसल जरूर लगी रहे. मौसम के अनुसार वैसे फसल लगाए जाएं ताकि फसल अच्छी होने के साथ आमदनी भी अच्छी हो.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट