द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार चुनाव में मिली हार के बाद महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन नहीं करने के कारण बिहार में महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा. इस बात से एक तरफ जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बौखलाए हुए हैं तो वहीं कांग्रेस में कोहराम मचा हुआ है.
कांग्रेस के 70 में से कुल 19 उम्मीदवार की विधानसभा पहुंच पाए. पार्टी के इस प्रदर्शन को देखते हुए अब इसकी जवाबदेही तय करने की तैयारी शुरू हो गई है. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में खराब प्रदर्शन को लेकर समीक्षा की घोषणा के बाद पार्टी में टूट होती नज़र आ रही है.
मिल रही जानकारी के अनुसार, कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने जहां अपना इस्तीफा भेज दिया है तो वहीं अब प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी अपने इस्तीफे की पेशकश की है. चर्चा यह भी है कि प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन मोहन झा ने भी कांग्रेस आलाकमान के सामने पद छोड़ने की पेशकश की है. हालांकि आधिकारिक तौर पर किसी ने भी इस बात की अब तक पुष्टि नहीं की है.