द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद अब कांग्रेस पार्टी का अंतर्कलह सामने आ रहा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे है. लगातार पार्टी के नेताओं के खिलाफ पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे है. आज सदाकत आश्रम के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और हार के कारण दोषी नेताओं पर कार्रवाई की मांग की.
आपको बता दें कि मंगलवार को बिहार के दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव के परिणाम आए थे. जिसमें कांग्रेस पार्टी को करारी हार मिली है. कांग्रेस इस उपचुनाव में चौथे नंबर की पार्टी बनकर रह गई है. दरभंगा जिले की कुशेश्वरस्थान सीट से कांग्रेस ने अतिरेक कुमार को उम्मीदवार बनाया था. उन्हें पांच हजार 603 वोट मिले. अतिरेक अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए. यहां जदयू के अमन भूषण हजारी ने राजद के गणेश भारती को 12 हजार 695 वोटों से हराया. वहीं मुंगेर की तारापुर में कांग्रेस ने राजेश कुमार मिश्र को उम्मीदवार बनाया था. उन्हें तीन हजार 590 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. यहां भी कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई. तारापुर में जदयू के राजीव कुमार सिंह ने राजद के अरुण कुमार को 3852 वोटों से मात दी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट