PATNA: JDU का जागरूकता एवं सतर्कता मार्च समाप्त होने के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि देश में आज जो समस्या है मूल समस्या इस देश की महंगाई है। अनाज का दाम बढ़ गया है। पेट्रोल का दाम बढ़ गया। खाद्यान्न पर जीएसटी लगाया जा रहा है।
बेरोजगारी चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में वादा किया था कि प्रत्येक साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। लेकिन रोजगार देने की बात तो छोड़ दीजिए केंद्र सरकार की स्वीकृत पद हैं। उन पदों को भी धीरे-धीरे समाप्त किया जा रहा है, घटाया जा रहा है। आउटसोर्स करके देश के पूंजी पतियों के हवाले सारी नौकरियां किया जा रही है।
प्रधानमंत्री ने वादा किया था 2014 में प्रत्येक परिवार के घर में 15-15 लाख रुपए पहुंच जाएगा। लेकिन 15 रूपया भी आज तक नहीं पहुंचा। देश का शासक कहता है हम जुमलेबाजी करते हैं। देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है। उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। देश के लोगों का ध्यान उधर से भटक जाए इसलिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।
बिहार में भी आए थे 23 तारीख को और कहां पूर्णिया का हवाई अड्डा बन कर तैयार हो गया लेकिन कहां बन गया हवाई अड्डा जरा बताइए। सांसद रविशंकर प्रसाद पर जोरदार हमला बोलते हुए ललन सिंह ने कहा रविशंकर प्रसाद का नौकरी छीना गया, आजकल बेचारे बेरोजगार है। जो नौकरी था वह छिन गया। कोशिश में लगे हुए हैं कि फिर से रोजगार मिल जाए। इसलिए बयान बाजी कर रहे हैं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट