द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में चोरों की गिरफ्तारी के बाद थाने में घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. घंटों थाने के बाहर चोरों के परिजन हाईवोल्टेज ड्रामा करते रहे. हालांकि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी गिरफ्तार चोरों को जेल भेज दिया.
दरअसल, यह पूरा मामला पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र का है. जहां पिछले वर्ष के 27 मई को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के उत्तरी पटेल नगर इलाके के रवि चौक एक मकान में घुसे चोरों ने करीब 15 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषणों के साथ-साथ लाखों रुपए की चोरी की. साथ ही एक लैपटॉप पर अपना हाथ साफ कर दिया. इस मामले में संलिप्त कुल सात चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं इन चोरों से चोरी के स्वर्ण आभूषण की खरीद करने वाले अमित प्रकाश गुप्ता नामक सोनार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद चोरों के पास और स्वर्ण आभूषण बेचने वाले दुकानदार के पास से चोरी का सामान बरामद किया गया. वहीं चोरों की गिरफ्तारी के बाद थाने के बाहर घंटों उनके परिजन हाईवोल्टेज ड्रामा करते रहे. परिजनों ने चोरों को छोड़ने की फरियाद करते हुए हाईवोल्टेज ड्रामा करते नजर आए हैं. हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार चोरों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट