PATNA: भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी की घोषणा के बाद शुभकामना का दौर भी शुरू हो गया है। बीजेपी से राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा बिहार से अनिल शर्मा और हरि सहनी सहित विधान परिषद के लिए चुने गए सभी उम्मीदवारों को बधाई एवं शुभकामनाएं। पार्टी के पुराने व जमीनी कार्यकर्ता को सम्मान देने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार, यह सिर्फ भाजपा में ही सम्भव है।
आपको बता दें कि भाजपा के अनिल शर्मा और हरि साहनी एमएलसी प्रत्याशी होंगे। इस बात की घोषणा भाजपा नेता सह एमएलसी संजय मयूख ने जानकारी दी है। कल ही जदयू ने भी अपने दो प्रत्याशी की घोषणा की थी। सबसे पहले राजद ने अपने उम्मीदवार की घोषणा की थी। आज भाजपा ने भी दो प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट