JAMUI – जमुई में महागठबंधन के नेताओं ने अबीर गुलाल लगाकर मिठाईयाँ बांटी और खुशी का ईजहार किया! जमुई जिला मुख्यालय में अवस्थित आरजेडी के प्रधान कार्यालय परिसर में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के शपथग्रहण के पश्चात आरजेडी के जिला अध्यक्ष सरयू यादव व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में उपस्थित महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने आपस में अबीर गुलाल लगाकर मिठाईयाँ बांटते हुए खुशियां मनाई !
इस बीच उपस्थित कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के नारे भी लगाए और साथ ही जुमले बाजों को पटखनी देने के लिए आदरणीय लालू यादव, राबड़ी देवी,जयप्रकाश यादव, सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित सभी संबंधित पार्टी के अध्यक्षों का जयजयकार किया !
इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता गोपाल गुप्ता, रामदेव यादव, मुरारी राम, उमाशंकर सिन्हा, प्रयाग यादव, जमुई प्रखंड के प्रमुख अमित तांती, उप प्रमुख जयपाल यादव, श्रीकांत यादव, पहलाद तांती, कृष्णा हेंब्रम, कांग्रेस पार्टी के वरीष्ठ नेता अर्जुन मंडल, धर्मेंद्र पासवान, देवी कुमारी, निवास सिंह, दिवाकर सिंह, उदय शंकर झा, बनारसी पासवान सहित सैकड़ों महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे!
जमुई से संजय कुमार की रिपोर्ट