पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज राज्यसभा के लिए नामांकन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई और भी नेता मौजूद रहे. नामांकन के बाद ही सुशील मोदी और नीतीश कुमार के जोड़ी टूटने का दर्द भी छलक पड़ा.

नामांकन के बाद मुखयमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी ने बिहार को लेकर बहुत सेवा की है. हमलोगों के साथ बहुत दिनों तक काम किया है. लोकसभा का सदस्य रह चुके हैं. यह तो चारों सदनों के सदस्य रह चुके हैं. आगे पार्टी के निर्देश पर बिहार और देश की सेवा करेंगे. इनको और काम करने का मौका मिलेगा. यही उम्मीद हैं.

सुशील मोदी के दिल्ली जाने को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने एक साथ काम किया था, हमलोगों की इच्छा सब जगजाहिर है, लेकिन हर पार्टी का फैसला होता है. एनडीए के चारों दलों ने उनका समर्थन किया है. केंद्र सरकार का लाभ हमेशा से बिहार को मिलता रहा है.