मुंबई : एक्टर राजपाल यादव ने अपनी फिल्मों के दम पर सभी के दिल में अलग जगह बनाई है. कॉमेडी फिल्मों में तो उन्होंने ऐसे यादगार किरदार निभाए हैं कि हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थकता है. लेकिन बीते कुछ सालों से वहीं राजपाल यादव काफी उतार-चढ़ाव वाली जिंदगी जी रहे हैं. एक्टर ने अपनी जिंदगी के तीन महीने जेल में भी कांटे हैं.
राजपाल यादव की उतार-चढ़ाव वाली जिंदगी
अब अपनी उतार-चढ़ाव वाली जिंदगी के बारे में राजपाल यादव ने विस्तार से बात की है. उन्होंने जेल एक्सपीरियंस पर तो ज्यादा कुछ नहीं बोला है, लेकिन इतना जरूर कहा है वे हमेशा पॉजिटिव रहते हैं. एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू के दौरान राजपाल यादव कहते हैं- पिछले 15 सालों से मैं शांत हूं, अपने बचाव में कभी कुछ नहीं बोला हूं. मैं नकारात्मक नहीं सोचता हूं. मुझे नहीं पता कौन निगेटिव है और कौन पॉजिटिव. लेकिन मुझे मेरा काम पता है और वैसे भी जहां पर काम होता है वहीं कर्म भी होता है.
वहीं जब राजपाल यादव जेल गए थे, तब उनके बारे में कई तरह की बातें की गई थीं. कुछ समय के लिए वे सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुए थे. इस बारे में वे बताते हैं- पुरानी बातों का बोझ मैं लेकर नहीं चल सकता हूं. लोगों को करने दीजिए उन्हें जो करना है. अगर मेरा काम अच्छा है, मैं आगे जाऊंगा. जैसे रोज सूरज की किरण अलग दिखती है, वैसे ही मैं भी काफी क्रिएटिव हूं और फैन्स मुझे पसंद करते हैं.
क्यों गए थे जेल?
मालूम हो कि राजपाल यादव को जेल कर्ज ना चुका पाने की वजह से जाना पड़ा था. एक्टर ने बतौर डायरेक्टर जब अपना डेब्यू किया था, तब बिजनेसमैन एम जी अग्रवाल से मदद ली थी. लेकिन बाद में फिल्म फ्लॉप हो गई और राजपाल नुकसान में चले गए. जब वे पैसे वापस नहीं कर पाए, तो ये मामला कोर्ट में गया और उन्हें तीन महीने की जेल हो गई. वर्क फ्रंट पर राजपाल यादव फिल्म हंगामा-2 में नजर आने वाले हैं.