झारखंड: जमीन घोटाला केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज साढ़े सात घंटे तक पूछताछ की। लंबी प्रक्रिया को पूरा किया. इस दौरान ईडी की करीब 100 सवालों की लिस्ट के साथ सीएम हेमंत सोरेन के सामने मौजूद थी। जांच एजेंसी के अधिकारी शनिवार दोपहर 1:00 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। वे रात 8:30 बजे आवास से तीन गाड़ियों में निकले। ED के अधिकारियों के निकलने के बाद सीएम हेमंत सोरेन एलपीएन सहदेव चौक पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कहा कि मैंने ED के सवालों के जवाब दिए हैं। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं के हौसले को सलाम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं ED के सवालों से डरने वाला नहीं हूं।
हम ना कभी झुके थे और ना कभी झुकेंगे
हेमंत सोरेन सीएम ने कहा कि झारखंड का संघर्षों का इतिहास रहा है। ना हम कभी झुके थे और ना कभी झुकेंगे। गोली खाने की जरूरत होगी तो सबसे पहले आपके नेतृत्वकर्ता के तौर पर हम गोली खाएंगे। हम कभी झुकेंगे नहीं। भाजपा पर निशाना साधते हुए हेमंत सोरेन ने कहा, वे षड्यंत्र के जाल बिछा रहे हैं। सरकार बनाने के बाद झारखंड राज्य के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ हम लोग इनके षड्यंत्रकारी जालों को कुतरकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, अब उनके ताबूत पर हम लोग आखिरी कील ठोकेंगे। आप घबराइए मत। हेमंत सोरेन हर एक कार्यकर्ता के साथ खड़ा रहेगा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सीएम हाउस लौट गए।
ED की टीम 9 गाड़ियों के काफिले में पहुंची CM हाउस
लैंड स्कैम केस को लेकर सीएम हेमंत से ED ने किए सवाल सीएम हेमंत से लैंड स्कैम केस को लेकर सवाल-जवाब किए गए। मुख्यमंत्री आवास के बाहर JMM के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। इसलिए फोर्स बढ़ा दी गई थी। प्रशासन ने सीएम हाउस के बाहर शाम 7 से 11 बजे तक धारा-144 लगाने का आदेश जारी किया था। ED की टीम 9 गाड़ियों के काफिले में CM हाउस पहुंची थी। इनमें से 3 गाड़ियों में अधिकारी थे, जबकि 6 गाड़ियां उनकी सुरक्षा में तैनात थीं। ED के कुल 7 अधिकारी पूछताछ के लिए रांची पहुंचे हैं। इनमें तीन अधिकारी दिल्ली से आए हैं। बतादे की ईडी के अधिकारियों के लिए केंद्रीय बल (CISF) के जवानों की तैनाती की गई थी और पूरी तैयारी से साथ हुए मुख्यमंत्री आवास पहुंचाए गए। इस दौरान रांची में कई इलाकों में जेएमएम कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे और ईडी के काफिले को काला झंडा दिखाते रहे।