PATNA – आज बिहार विधान सभा स्पीकर विजय सिन्हा ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद उन्होंने पैदल मार्च निकली। जिसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा की बिहार के लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में पार्टी के शीर्षत नेतृत्व माननीय प्रधानमंत्री जी माननीय गृह मंत्री प्रदेश अध्यक्ष जी और और तमाम नेतृत्व के आदेश से विधानसभा अध्यक्ष के रूप में जो जिम्मेदारी मिली उसका हमने 20 माह तक निर्वहन किया।
20 माह तक इस मंदिर के पुजारी के रूप में ईमानदारी पूर्वक काम किया, निरपेक्ष भाव के साथ काम किया। 20 मार्च के बाद राजनीतिक परिवर्तन के बाद आज अपने मां की गोद में आए हैं और पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चरणों में शीश नवाये है। उनके सानिध्य में अपने सशक्त नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने जो जिम्मेदारी हमें दिया एक सैनिक के रूप में जो आदेश कमांडर का आदेश हमें मिला उसको मैंने ईमानदारी से पूरा किया है।
राष्ट्रवाद के प्रति, अपनी सांस्कृतिक विरासत के प्रति और बिहार के प्रति सभी लोगों के प्रति जो हमारा संस्कार मिलता है परिवार से मिलता है जिस परिवार को हम सभी आते हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उस परिवार के संस्कार के रूप में सदन में भी हम सभी को लेकर चले हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब के प्रयास का महामंत्र के द्वारा हम बिहार को बेहतर करने का हमने जो संकल्प लिया है उसको आगे बढ़ाएं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट