द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन-5 और अनलॉक-1 में सभी धार्मिक स्थल को आज से खोल दिया गया है. इसके साथ ही राजधानी पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में भी मंदिरों और शॉपिंग मॉल को खोलने की इजाजत दे दी गई है. मंदिरों के साथ साथ मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, होटल, रेस्टोरेंट्स को भी खोलने की इजाजत दे दी गयी है.
इसी कड़ी में पटना जू और इको पार्क समेत अन्य पार्कों को भी खोलने को लेकर फैसला जाना अभी बाकी है. मंगलवार को इन सभियो जगहों को खोलने को लेकर फैसला लिया जा सकता है. हालांकि पटना जू में आने वाले लोगों को जानवर के पास जाने की अनुमति नहीं होगी.
सेंट्रल जू ऑथरिटी ऑफ इंडिया के गाइडलाइन के मुताबिक जू को खोलने की तैयारी की जा रही है. जिसपर आज फैसला लिया जा सकता है. इसके साथ ही सुबह में टहलने और एक्सरसाइज करने वालों को भी अनुमति दी जा सकती है. वहीं पटना जू में झील में अभी बोटिंग नहीं की जाएगी. इस दौरान मास्क लगाना अनिवार्य होगा और सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. गेट के पास ही सेनेटाइजेसन की भी व्यवस्था रहेगी. वहीं भीड़ न हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जाएगा.