PATNA : बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले ही सुधाकर सिंह को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया गया था. लेकिन, अब तक नोटिस को लेकर सुधाकर सिंह की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी. वहीं, वे एक बार फिर से मीडिया के सामने आ गए हैं और अब सुधाकर सिंह ने नोटिस को लेकर प्रतिक्रिया दे दी है. पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों और संविधान से मैं बंधा हुआ हूं. कुछ दिनों में जवाब दूंगा.
उन्होंने यह भी कहा कि, चूंकि ये पार्टी का अंदरूनी मामला है, इसलिए मिडिया में इस मामले को नहीं रख सकता हूं. पार्टी जो फैसला लेगी मैं उस पर काम करूंगा. इसके साथ ही पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर जो भी प्रतिक्रिया दी है, जिन शब्दों का हमने प्रयोग किया है वह शब्द संसदीय शब्द है. असंसदीय शब्द का प्रयोग हमने कभी नहीं किया है. बता दें कि, खरमास के बाद सुधाकर सिंह पर पार्टी बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में थी. फिलहाल, उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. अब देखने वाली बात होगी कि आखिर क्या कुछ एक्शन लिया जाता है और सुधाकर सिंह क्या बयान देते हैं.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट