मुंगेर : जिले के हवेली खड़गपुर थाना में 18 जनवरी को उत्तर प्रदेश निवासी जाने आलम ने एक शिकायत दर्ज कारवाई. जब वो फेरी करने के लिए गया हुआ था तभी धपड़ी के पास उसे दो पुलिस वाले थाना चलो तुमसे कुछ पूछताछ करनी है. उसे कहकर ऋषिकुंड की तरफ ले गए और उससे दो हजार रुपया और एक मोबाइल छीन लिया.
फेरीवाला की इस शिकायत पर पुलिस ने पहले तो समझा कि किसी पुलिस वाले कि करतूत समझ कर ढिलाई की. फिर गहन जांच करने के बाद श्यामपुर थाना क्षेत्र के मंझगाय गांव निवासी अनिल झा व मुकेश झा के घर छापेमारी कर दो हजार रुपया नगद, एक मोबाइल और दो चितकबरा वर्दी बरामद किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट