PATNA: बजरंग दल की टीम 4 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से की मुलाकात, मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में हो रही हिंसा को रोका जाए।
जाति या मजहब के नाम पर हिंसा फैलाने वाले उपद्रवियों को बजरंग दल की सेना बर्दाश्त नहीं करेगी। हाल के दिनों में उपद्रवियों की तादात बढ़ती जा रही है। झारखंड के रांची में जिस तरह से मंदिर के उपर बम बाजी हुई उसपर सरकार तुरंत एक्शन ले।
नहीं तो ईंट का जबाब पत्थर से देने के लिए तैयार हैं। बंजरंग दल ने कहा कि हमारी सेना भगवान राम के उसूलों पर चलती है। विभिन्न मांगो को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन देने के बाद आश्वासन मिला है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट