मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने मुंबई में 15 फरवरी को एक बेहद निजी तरीके से बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी कर ली. दीया मिर्जा की शादी की तस्वीरें पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लाल सिल्क साड़ी दीया बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद फैंस उन्हें शादी की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्तों ने उन्हें बधाई दी.
मलाइका अरोड़ा, भूमि पेडनेकर, रितेश देशमुख समेत कई अन्य सेलेब्स ने दीया मिर्जा को शादी की बधाई दी. रितेश देशमुख ने ट्विटर पर लिखा कि बहुत बहुत मुबारक प्रिय दीया मिर्जा और वैभव रेखी, दोनों को शादीशुदा का जिंदगी मेरी अच्छे से बीते. खुशियों से भरी रहे. प्यार और स्वास्थ्य बना रहे.
वहीं, उर्मिला मातोंडकर ने लिखा कि मेरी प्रिय दीया और वैभव मुबारक हो. आगे का साथ अच्छे से बीते. दीया की शादी उनके बिल्डिंग के आगे ओपन गार्डन एरिया में हुई. गार्डन को फूलों से सजाया गया था. मलाइका अरोड़ा, भूमि पेडनेकर, सोफी चौधरी, अदिति राव हैदरी ने इंस्टाग्राम पर उनकी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए दीया और वैभव को शादी की शुभकामना दी.
एक्ट्रेस तापसी पन्नू और ताहिरा कश्यप ने भी उन्हें शादी की शुभकामनाएं दी. तापसी ने लिखा कि या आपके लिए पूरी दुनिया का प्यार कि ताहिरा ने दीया की पोस्ट पर दिल वाला इमोजी कमेंट किया.
शादी के बाद मीडिया के सामने आए दीया-वैभव
शादी के बाद दीया मिर्जा मुस्कुराते हुए लाल साड़ी में पति वैभव के साथ मीडिया के सामने आईं और दोनों ने कुछ सेकंड्स के लिए पोज़ किया. मीडिया से शरमाते हुए जब वैभव दीया का हाथ छोड़कर फौरन लौट गए तो दीया ने आगे आकर गेट पर खड़े मीडिया के लोगों को मिठाई बांटी और सभी का शुक्रिया अदा किया.