लक्ष्मी विलास बैंक के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने महाराष्ट्र के जालना जिले में मंता अर्बन कोऑपरेटिव बैंक (Mantha Urban Coop Bank) पर पाबंदी लगा दी है. यानी अब इस बैंक के ग्राहक कैश पेमेंट और कर्ज का लेनदेन नहीं कर पाएंगे. RBI ने ये पाबंदी 6 महीने के लिए लगाई है, यानी इस सहकारी बैंक के ग्राहक अब खातों से पैसे नहीं निकाल पाएंगे. बता दें बैंक पर नई जमा राशि स्वीकार करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. वह कोई भी पेमेंट नहीं कर सकेगा और न ही किसी तरह का भुगतान करने को लेकर समझौता कर सकेगा.
मंगलवार को RBI ने दी जानकारी
मंता अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के बारे में आरबीआई ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि उसने इस बैंक को कुछ निर्देश दिए हैं, जो 17 नवंबर 2020 को बैंक बंद होने के बाद से छह माह तक प्रभावी होंगे. इन निर्देशों के अनुसार, यह बैंक आरबीआई की परमिशन के बिना कोई भी लोन या उधार नहीं दे सकेगा. इसके साथ ही न ही पुराने लोन का नवीनीकरण और कोई निवेश किया जा सकेगा.