ENTERTAINMENT: फ़िल्मी जगत में आए दिन कुछ नया चलता रहता है. कभी किसी स्टार की फिल्म रिलीज़ होती हैं ,तो कभी कोई किन्हीं कारणों से सुर्खियों में रहता हैं.ऐसा ही कुछ फिर से देखने मिला है. दरअसल इन दिनों अपने बेहतरीन अदाकारी से फैंस के दिलो पर राज करने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. जहां कुछ दिनों पहले ही कंगना की फिल्म इमरजेंसी से उनका लुक सामने आया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.अब उनकी फिल्म से अनुपम खेर का लुक रिलीज हो गया है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कंगना ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर अनुपम खेर का पोस्टर शेयर किया है.
आपको बता दे ,फिल्म में अनुपम, जय प्रकाश नारायण का किरदार निभा रहे हैं. जय प्रकाश नारायण एक ऐसे शख्स थे जो बिना डर के सवाल पूछता था . पोस्टर शेयर कर कंगना ने ट्वीट करते कहा, जहां अंधेरा होता है वहां होता है प्रकाश, अगर इंदिरा हैं तो वहां जय प्रकाश भी हैं. अनुपम खेर को प्रेजेंट करते हैं बतौर जय प्रकाश नारायण.वही कंगना के पोस्ट पर अनुपम खेर ने कमेंटकर लिखा, ‘थैंक्यू मुझे इतना शानदार जय प्रकाश नारायण का रोलऑफर करने के लिए.जय हो.
फैंस अनुपम खेर की इस लुक को बेहद पसंद क्र रहे है.इस पोस्टर को देखकर वह बेहद खुश हैं.वहीं अनुपम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर शेयर कर लिखा, ‘खुश और गर्व हूं ऐसे शख्स का किरदार निभाने से जो बिना डर के सवाल पूछता था, जय प्रकाश नारायण. कंगना रनौत स्टारर और डायरेटेड फिल्म इमरजेंस में.
पटना से मिताली की रिपोर्ट