PATNA: पटना में अगलगी की घटना के बाद जरा सोचिए उस पीड़ित परिवार के बारे में जिसके सपनों का आशियाना उजड़ गया। रहने खाने पीने में कितनी दिक्कतें होती होगी। यह घटना एक हादसा है जिसके बाद पीड़ित परिवार के लिए तुरंत किसी ने मदद की तो वह है अंशुल होम्स प्राईवेट लिमिटेड की तरफ से।
जी हां हादसा के बाद पीड़ित परिवार के लिए अंशुल वेलफेयर फाउंडेशन ने तुरंत एक टीम गठित करते हुए राहत एवं बचाव के साथ राशन और रात काटने के लिए त्रिपाल की व्यवस्था की गई। सभी ने मिलकर पीड़ित परिवार के लिए बीइंग हेल्पर के सहयोग से मदद की गई ।
अंशुल्स ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी राहुल कुमार और अंशुल वेलफेयर फाउंडेशन के माध्यम से आज दीघा आशियाना रोड में जहां पर सैकड़ों झोपड़िया जल गई थी उन सभी के लिए राशन सामग्री और सर ढकने के लिए त्रिपाल की सहायता की गई। भाई सन्नी की टीम के सदस्य प्रशासन के साथ मिलकर सहायता की गई। आग को बुझाने में जितना कुछ बचाया जा सकता था। उसमें मदद की गई। शाम में टीम Being helper के सहयोग से हर घर तक राशन और त्रिपाल पहुंचाकर उन्हें सहायता प्रदान किए इमरजेंसी में जो समझ बन पाया वो किया गया। पीडि़त परिवार ने भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
पटना से आलोक कुमार की रिपोर्ट