PATNA : राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क में प्रेम प्रसंग के मामले में लड़की के परिजनों ने लड़के को घर से बुलाकर बुरी तरीके से पिटाई कर उसकी हत्या कर देने का मामला सामने आया था. जिसके बाद अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है. वहीं, आज जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने मृतक छोटू के परिजनों से मुलाकात की और उनके परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. पप्पू यादव ने कहा कि, बिहार में ‘ऑनर किलिंग’ की घटनाओं की लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं. सभी जिलों में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं. अभी हाल में ही पटना, बेगूसराय और मधेपुरा में इस तरह की घटनाएं हुई है. जो सभ्य समाज के लिए एक कलंक है.
पप्पू यादव ने आगे यह भी कहा कि, बिहार सरकार को प्रशासन को ‘ऑनर किलिंग’ की घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कठोर कदम कदम उठाने चाहिए. पटना का कंकड़बाग अपराधियों का जोन बन गया है. हमारी मांग है कि मृतक छोटू के हत्यारों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कठोर सजा दी जानी चाहिए. बता दें कि, परिजनों ने लड़की के भाई व दोस्त लड़की और उसके पिता पर आरोप लगाया है। जिसे पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई है। वहीं, बताते चलें कि छोटू के दोस्त चंदन ने फोन कर उसे बुलाया था। शाम में घर लौटने के बाद छोटू की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उसके परिजन ने इलाज करवाने के लिए पास के ही निजी नर्सिंग होम ले गए। जहां इलाज के दौरान ही छोटू की मृत्यु हो गई। वहीं, अब मामले को लेकर पप्पू यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जल्द एक्शन लेने की बात कही है.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट