PATNA – पटना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। भू माफिया सत्यनारायण सिंह को पटना पुलिस ने धर दबोचा। बुधवार की रात भू माफिया को गिरफ्तार कर इन्हें राजीव नगर थाना लाया गया। फिर गुरुवार को कोर्ट में पेशी के बाद इन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा जाएगा। सत्यनारायण सिंह को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। करीब 6 घंटे से अधिक का वक्त पटना सिविल कोर्ट में गुजारना पड़ा।
दरअसल, यह गिरफ्तारी राजीव नगर के नेपाली नगर मामले से जुड़ा है। अतिक्रमण बता नेपाली नगर में बिहार राज्य आवास बोर्ड की जिस जमीन पे बने घरों को तोड़ा गया, उसमें से जमीन के काफी हिस्से को निराला को ऑपरेटिव द्वारा बेचे गए थे । सत्यनारायण सिंह पिछले कई सालों से निराला को ऑपरेटिव को चलाते आ रहे हैं।
अतिक्रमण के नाम पर जिला प्रशासन ने नेपालीनगर में घरों को अवैध बताकर तोड़ा। जिसके बाद यह मामला पटना हाईकोर्ट पहुंचा। तब हाईकोर्ट ने घरों को तोड़ने पर रोक लगा दी। इस मामले में अब सुनवाई चल रही है। उसी दरम्यान हाईकोर्ट ने सरकारी जमीन को बेचने वाले भू माफियाओं पर FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने को कहा था। सभी भू माफियाओं को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद राजीव नगर थाना में अलग-अलग केस दर्ज हुआ। FIR नंबर 380 और 381/22 में सत्यनारायण सिंह को नामजद किया गया था।
इस मामले में हाईकोर्ट के कड़े रूख के बाद से राजीव नगर के सारे भू माफिया फरार हो गए थे । पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी थी। पुलिस के मुताबिक सत्यनारायण सिंह भी घर छोड़कर फरार थे । बुधवार को वो राजीव नगर थाना में ही दर्ज केस 385/15 में सिविल कोर्ट में तारीख पर पहुंचे थे। इस बात की जानकारी पुलिस को लागी जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां से रात में कड़ी मशक्कत के बाद सत्यनारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट