द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर नज़र आ रहे हैं. इसके मद्देनज़र कई गांवों को सील कर दिया गया है. सारण में कोरोना का एक केस मिलने के बाद से यहां हड़कंप मचा है. जिसको देखते हुए पूरे गांव को सील कर दिया गया है. प्रशासन ने सख्त निर्देश देते हुए यह कहा है कि गांव के आस-पास के सात किलोमीटर के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

अब वहीं लोग आ जा सकेंगे, जिनको प्रशासन से परमिशन मिला हो उया बहुत जरुरी काम हो. इसके अलावा प्रशासन संदिग्धों को लेकर भी सख्त दिखाई दे रहा है. हर संदिग्ध की जांच की जा रही है.

यह फैसला इसीलिए लिया गया है क्योंकि सारण में एक पॉजिटिव केस मिला है. एक युवक जो इंग्लैंड से लौटा है, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद से पूरे गांव को सील करने का फैसला लिया गया है. विदेश से आने वाले लोगों की जांच पड़ताल में लगे प्रशासन ने उस युवक की जांच करायी तो वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इसके बाद पूरे गांव को सील कर दिया है.

