पटना में सोमवार को सात नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें से तीन राजधानी क्षेत्र के और चार बख्तियारपुर के हैं। अब जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 248 हो गई है। उधर, महावीर कैंसर अस्पताल के तीन मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सेनेटाइजेशन के लिए अस्पताल को तीन दिनों तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। अब ओपीडी व इमरजेंसी सेवा चार जून से शुरू हो पाएगी। संक्रमित पाए गए तीन मरीजों में से दो महिला और एक पुरुष हैं। ये मरीज भागलपुर, मुजफ्फरपुर और सारण के हैं।
महावीर कैंसर अस्पताल के निदेशक डॉ. एलबी सिंह ने बताया कि स्क्रीनिंग के बाद तीनों मरीजों का सैंपल लिया गया था। सैंपल की जांच के लिए पटना एम्स भेजा गया था। सोमवार को आई रिपोर्ट में तीनों मरीज संक्रमित पाए गए। उनके संपर्क में कई मरीजों के आने की आशंका के कारण अस्पताल को सेनेटाइजेशन का काम किया जाना है,इसलिए यह निर्णय लिया गया