द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राजधानी पटना के खेमनीचक इलाके को सील कर दिया गया है. दरअसल, दो कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

खेमनीचक जाने वाले सड़क को बैरिकेड लगाकर उन्हें बंद करवा दिया है. इस इलाके के लोगों को घरों में रहने को कहा गया है. खेमनीचक स्थित शरणम हॉस्पिटल से कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
