द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना वायरस ने ऐसा कहर बरपाया है कि अब तक दो की मौत हो चुकी है. वहीं 85 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बक्सर में भी दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है.
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने पड़ोसी जिले भोजपुर से लेकर यूपी बॉर्डर तक की सीमाएं सील कर दी गई हैं. वहीं लॉकडाउन तोड़ने वालों पर प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरु कर दी है.
सड़कों और खेतों की पगडंडियों तक को सील किया जा रहा है, ताकि किसी तरह की की आवाजाही नहीं हो सके. वैसे भोजपुर-बक्सर बॉर्डर से सटे सीमाओं को पहले से ही सील किया गया है, लेकिन वहां कोरोना का मामला के बाद जगदीशपुर क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है.