द एचडी न्यूज डेस्क : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली हाल ही में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे. अब उनके साथ परिवार के चार और सदस्य भी संक्रमित हो गए हैं. इसमें उनकी बेटी शामिल हैं. इन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है. कोरोना संक्रमित होने के बाद गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हालांकि उनके परिवार के सदस्यों से जुड़ा बाकी अपडेट अभी नहीं आया है.