PATNA : बिहार में हर सोमवार को सीएम नीतीश कुमार जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याएं सुनते हैं। साथ ही अफसरों को निर्देशित भी करते हैं, इसी तर्ज पर सीएम के साथ जदयू और बीजेपी नेता भी सहयोग कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनते हैं। ऐसे में आज काफी लंबे समय के बाद राजद कार्यालय में जनता दरबार लगाए गया है। वहीं इस मौके पर बिहार सरकार के दो मंत्री जितेंद्र राय और आलोक मेहता मौजूद रहेंगे।
ऐसे में धीरे-धीरे फरियादी पहुंचना शुरू हो गए हैं। आज मंगलवार दिन राजद के लिए काफी अहम होता है। ऐसे में जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ मामला लेकर फरियादी पहुंच रहे हैं। और मंत्री के सामने अपनी फरियाद रखेंगे। लेकिन राजद कार्यालय में मंत्री पहुंचेंगे या नहीं यह कहना मुश्किल है। लेकिन अनुमान लगाए जा रहे हैं कि बिहार सरकार के राजस्व मंत्री राजद कार्यालय में आएंगे और उनकी फरियाद सुनेंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट