द एचडी न्यूज डेस्क : मॉनसून की पहली बारिश में पटना डूबने लगा है. सीएम नीतीश कुमार खुद जलजमाव से निपटने के लिए की गई तैयारियों का जाएजा लेने सड़क पर उतर चुके हैं. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी अब पटना के उन इलाकों में जाएंगे जहां लोग जलजमाव से परेशान हैं.
तेजस्वी यादव पटना में हुए जलजमाव को लेकर चिंतिंत है. तेजस्वी जलजमाव का वीडियो के साथ ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार से सवाल पूछे है. उन्होंने लिखा कि पहली बारिश के बाद स्मार्ट सिटी पटना में फिर हुआ जल जमाव. विगत वर्ष पटना में जो हुआ उससे भी कोई सबक़ नहीं लिया. कथित सुशासन के भ्रष्टाचारिक कचरे ने पटना सहित सभी ज़िला मुख्यालयों को नरक बना दिया है. क्या 15 वर्षीय नीतीश सरकार इसका दोष अब विपक्ष को देगी. हम जलजमाव का जाएजा लेने जाएंगे.
बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर मुद्दे पर फौरन सियासत शुरू हो रही है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सरकार को जहां घेरा है. वहीं सीएम नीतीश कुमार भी पटना में जलजमाव से निपटने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लेने सड़क पर उतर चुके हैं. पटना नगर निगम के सात अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा करेंगे. सीएम का यह दौरा पाटलिपुत्र कॉम्प्लेक्स, योगीपुर संप हाउस और ड्रेनेज, पहाड़ी ड्रेनेज, बादशाही पइन, बस टर्मिनल बैरिया और गांधी सेतु इलाके में होगा.