BANKA: बांका जिला के अमरपुर शहर के बस स्टैंड चौक के समीप एक घर में चोरी कर रहे चोर को गृहस्वामी ने रंगेहाथ पकड़कर कमरे में बंद कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार चोर खेमीचक गांव का अभिषेक दास है। ग्रामीणों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
गिरफ्तार चोर से एक बाइक भी जब्त किया है। जो चोरी का है। उक्त बाइक बांका के मंजीरा गांव निवासी रौशन पासवान का है। वह शुक्रवार की संध्या खेमीचक अपने ननिहाल आया था। जहां से देर रात चोरों ने चोरी कर फरार हो गया था।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार चोर अभिषेक दास अपने तीन सहयोगी के साथ चोरी की गई बाइक से बस स्टैंड चौक स्थित महबुब अली शेख के कमरे में घुसकर दो हजार रूपया नकद एवं अन्य कीमती समान चोरी कर भाग रहा था। इसी दौरान गृहस्वामी की नजर पड़ गई और खदेड़कर एक चोर को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया। जबकि अन्य चोर भागने में सफल रहा।
गृहस्वामी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला है। जो फिलवक्त अमरपुर में भाड़ा के मकान में रहकर फेरी का काम करता है। सूचना मिलने पर चौकीदार महेंद्र यादव मौके पर पहुंचकर चोर अभिषेक दास एवं चोरी की बाइक को थाना लाया। जहां पूछताछ किया जा रहा है।
बांका से संवाददाता दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट