द एचडी न्यूज डेस्क : मंत्री पद से हटाये जाने के बाद वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. साथ ही मंत्री से हटाए जाने के बाद मुकेश सहनी ने भाजपा पर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि मछुआरा समाज के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हूं. सहनी ने सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मैंने अच्छा काम किया मेरे साथ गलत हुआ. अगले महीने से जनता के बीच दौरा करुंगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का सभी आरोप गलत है. सहकारिता विभाग ने मनमाना तरीक़े से काम किया.
मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 150 पत्र मैंने लिखा जो देश का पहला मंत्री हूं. मैंने यह पत्र तीन महीने में लिखा. मैंने नीतीश कुमार के सामने विरोध कर इस्तीफा की पेशकश की. केंद्र सहयोग नहीं कर रहा था. विभाग पैसा खर्च नहीं कर रहा था. उन्होने कहा कि मछुआरा समाज को सदस्य बनाना था कि उनको आर्थिक सहायता मिले. सहकारिता बिभाग ने मनमाना तरीके से काम किया. हमारे विभाग से नहीं पूछा गया. संजय जयसवाल का सभी आरोप गलत है.
वीआईपी प्रमुख ने आगे कहा कि भाजपा हमको अपनी पार्टी में विलय का कई बार ऑफर दे चुके थे. अगर आरक्षण लागू कर दे तो मैं भाजपा में पार्टी का विलय कर हरिद्वार चला जाऊंगा. मुझे जो भी करना पड़े मैं मछुआरा समाज को अधिकार दिलाकर रहूंगा. जांच करवा लें सरकार मैं तैयार हूं. बीजेपी ने जिन मल्लाह समाज के लोगों को बुलाकर मुझ पर आरोप लगाया था वह फर्जी हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट