PATNA : आखिरकार किसके खाते में जाएगी कुढ़नी की सीट आज फैसला हो ही जायेगा. बता दें कि, आज प्रत्याशियों के रिजल्ट की घड़ी है. आखिरकार कौन कुढ़नी में बाजी मारता है, उसका फैसला आज हो जायेगा. पिछले दिनों तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा दम-खम दिखाया. वहीं, जनता क्या चाहती है, वह आज पता चल जायेगा.
इस बीच बात करें वीआईपी पार्टी कि तो चुनाव परिणाम से पहले ही VIP जश्न की तैयारी कर रही है. मुकेश साहनी के आवास पर देशी घी के लड्डू बनाये जा रहे हैं. मुकेश साहनी के मुताबिक, आज जो भी नतीजे आएंगे उसे वे दिल से स्वीकार करेंगे। बता दें कि, वीआईपी की तरफ से भूमिहार कार्ड खेलते हुए नीलाभ कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है.
उधर दूसरी तरफ AIMIM भी अपनी जीत सुनिश्चित कर रही है. AIMIM की तरफ से जिला पार्षद गुलाम मुर्तजा अंसारी को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, जदयू से मनोज कुशवाहा मैदान में है. बात करें बीजेपी की तो केदार प्रसाद गुप्ता चुनावी मैदान में उतरे हैं. पिछले दिनों सभी राजनीतिक पार्टियों की खूब गतिविधियां देखने को मिली. वहीं, इन सभी प्रयासों का आज फैसला हो ही जायेगा. आज करीब 2 बजे तक परिणाम क्लियर हो जायेंगे.