मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर स्टार कपल एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 14 अप्रैल गुरुवार को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. खबरों के मुताबिक, दोनों की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से की गई है. दोनों की शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. फैंस काफी समय से रणबीर और आलिया की शादी का इंतजार कर रहे थे. साल 2017 में फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट से शुरू हुई रणबीर-आलिया की प्रेम कहानी आज अपना एक नया सफर शुरू कर चकी है. तस्वीरों में दोनों के चेहरे पर प्यार की चमक साफ दिखाई दे रही है.
मुंबई के पाली हिल इलाके में रणबीर के वास्तु आवास पर स्टार जोड़े शादी के बंधन में बंधे. शादी परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई. पांच साल से अधिक समय से रिलेशनशिप में चल रहे इस स्टार कपल ने पंजाबी रीति-रिवाज में शादी की. इस बड़े दिन के लिए मेहमान कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट में पहुंचे. जहां परिवार के सदस्यों को गुलाबी रंग के कपड़ों में देखा गया, वहीं रणबीर और आलिया के दोस्त सफेद और गोल्ड रंगों के कपड़ों में पहुंचे. आलिया की बेस्टी और संभावित मेड ऑफ ऑनर, आकांक्षा रंजन हरे रंग की साड़ी में दिखीं.
फंक्शन घर के अंदर हुआ, रणबीर और आलिया की टीम ने मीडिया के सदस्यों को मिठाई के डिब्बे बांटे, जो वास्तु निवास के गेट परिसर के बाहर इकट्ठे हुए थे. नवविवाहित जोड़े के जल्द ही मुंबई के एक पांच सितारा होटल में एक भव्य रिसेप्शन की मेजबानी करने की उम्मीद है, जिसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, उनके पूर्व सह-कलाकार, दोस्त और निर्देशक जैसे मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. सभी को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था, वह अब आ चुका है. आखिरकार आलिया भट्ट अब आलिया कपूर बन गई हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं. आलिया की मांग में रणबीर के नाम का सिंदूर सज चुका है.
फैंस को बॉलीवुड के पावर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की एक झलक पाने के बसब्री से इंतजार था फिलहाल दोनों की तस्वीरें देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इन तस्वीरों में रणबीर और आलिया दोनों ही बेहद प्यारे लग रहे हैं और रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. शादी के जोड़े में आलिया भट्ट किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं. लाइट क्रिम कलर का लहंगा और हैवी ज्वैलरी में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, तो वहीं रणबीर कपूर भी दूल्हा बनकर बेहद हैंडसम लग रहे हैं. सबसे खास बात हैं कि दोनों ने अपनी शादी के लिए मैचिंग आउटफिट चुने हैं.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काफी समय से एक दूसरे संग रिलेशनशिप में थे और अब आखिरकार दोनों ने जिंदगी भर एक दूसरे का साथ निभाने का वाद कर लिया है. तस्वीरों में कपल के चेहरे की खुशी देखने लायक है. आलिया और रणबीर कपूर की शादी में पूरा कपूर परिवार तो शामिल हुआ ही साथ ही कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी शामिल हुए. निर्माता, निर्देशक करण जौहर ने भी आलिया-रणबीर की शादी में शिरकत की. फैंस के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इस समय धूम मची हुई है.