द एचडी न्यूज डेस्क : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान आज खगड़िया स्थित अपने पैतृक गांव गए थे. चिराग अपनी दूसरी मां रीना पासवान व पूरे परिवार के साथ पहली मां राजकुमारी पासवान से जाकर मिले. चिराग अपनी मां से मिलकर उनका हालचाल जाना. बता दें कि स्व. रामविलास पासवान के पहली पत्नी राजकुमारी देवी खगड़िया जिला के शहरबन्नी स्थित अपने घर में रहती हैं.
44 वर्षाें बाद दोनों मां ने एक साथ चिराग को दिया आशीर्वाद
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा के संस्थापक स्व. रामविलास पासवान की जन्मभूमि खगड़िया जिले का शहरबन्नी आज कई मायने में महत्वपूर्ण गतिविधि का केंद्र बना. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान अपनी मां एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ 44 वर्ष बाद अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी से मिले.
इस दौरान घर-परिवार एवं गांव के लोगों की भाड़ी भीड़ इकठी हो गई. लंबे समय बाद इस स्नेहपूर्ण पारिवारिक मिलन के दृश्य ने परिवार के लोगों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी आनंदित कर दिया. बड़ी मां ने सभी को दुलार एवं आशीष देकर 44 वर्षों से अपनी आंचल में संजोए स्नेह और आशीष की वर्षा कर सबको आनंदित कर दिया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट