द एचडी न्यूज डेस्क : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर है. लोजपा के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान के निधन के बाद उनके लिए आवंटित सरकारी बंगला 12 जनपथ को खाली करा दिया गया है. यह बंगला केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को आवंटित कर दिया गया है. बता दें कि 40 सालों से रामविलास पासवान के बंगला पास था. अभी थोड़ी देर पहले 12 जनपथ से उनका सारा सामान गाड़ियों के साथ भेजा गया.