PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा राबड़ी आवास पर मकर संक्रांति के दिन दही-चूड़ा का भोज कराने की परंपरा रही है. मकर संक्राति के दिन राबड़ी आवास तमाम दिग्गज नेताओं से गुलजार रहता है. लेकिन, जब से लालू यादव को जेल की सजा मिली तब से इस त्योहार का रंग फीका पड़ने लगा. वहीं, अब जब लालू यादव जेल से बाहर हैं और हाल ही में उनका सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट भी हो गया है तो एक बार फिर से मकर संक्रांति के दिन राबड़ी आवास पर रौनक लौट आई है.
दरअसल, खबर है कि करीब 3 साल के बाद एक बार फिर से मकर संक्रांति के दिन राबड़ी आवास गुलजार होने वाला है. एक बार फिर से राबड़ी आवास पर दही-चूड़ा का भोज कराया जायेगा. हालांकि, इस बीच यह भी खबर है कि भोज के दिन लालू प्रसाद यादव राबड़ी आवास में मौजूद नहीं रहेंगे. दरअसल, लालू यादव का हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है जिसके कारण उनका खास ख्याल रखा जा रहा है, जिसके कारण वे भोज के दिन मौजूद नहीं रहेंगे. लेकिन, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती मौजूद रहेंगी.
बता दें कि, इस बार 14 जनवरी को राबड़ी आवास पर दही-चूड़ा के भोज का आयोजन कराया जायेगा. बता दें कि, कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दही-चूड़ा के भोज में शामिल हो चुके हैं. वहीं, इस बार मकर संक्रांति के दिन महागठबंधन के कई बड़े और दिग्गज नेताओं के जुटान होने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. पिछले कुछ 3 सालों से कोरोना के प्रभाव के कारण दही-चूड़ा के भोज का आयोजन नहीं हो पा रहा था. लेकिन, अब जब स्थिति सामान्य है तो एक बार फिर से भोज कराया जायेगा. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों का जुटान होगा.