रांची : झारखंड में एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अपनी जमीन मजबूत करने में जुट गई है. नेता प्रतिपक्ष बिहार के तेजस्वी यादवने बुधवार को पार्टी के पदाधिकारियों के साथ पटना में मैराथन बैठककर झारखंड में पार्टी के मजबूती के लिए कई दिशा-निर्देश दिए थे. आज इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर झारखंड में पार्टी को कैसे ग्रास रूट तक पहुंचाया जाए साथ ही साथ बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जो दिशा-निर्देश दिया है उस पर विस्तार से चर्चा की गई.
प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रतेयक महीने दो दिनों के प्रवास पर झारखंड में रहेंगे और पार्टी के उत्थान के लिए किए गए कार्यो की समीक्षा करेंगे. जिन सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल झारखंड में दूसरे स्थान पर रही है उन सीटों पर विशेष रूप संगठन का विस्तार ग्रास रूठ तक किया जाएगा. राजद झारखंड में बहुत मजबूत है. आज 22 वर्षो बाद झारखंड पार्टी के पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की और लंबे समय के बाद पार्टी के गतिविधियों में हस्तक्षेप किया. इसके लिए हम लंबे समय से लालायित थे. उसको नेता प्रतिपक्ष बिहार ने पूरा किया है.
राष्ट्रीय जनता दल भीखमगों की पार्टी नहीं है. इसलिए बीस सूत्री के मुद्दे पर अभी कुछ नहीं बोलना है. किसी तरह की लालच नहीं, अगर जरूरत महसूस होगी तो हमें भी जरूर भागेदारी मिलेगी. चुनावी एजेंडे के तहत जो कार्य होने चाहिए वो कोरोना के संक्रमण के कारण राज्य में विकास का कार्य प्रभावित हुए है, लेकिन अभी तीन वर्षों का कार्यकाल अभी बाकी है. इएलिए अभी भी बहुत कुछ हो सकता है. हेमंत सोरेन में काबिलियत है. इसलिए यंहा के युवाओं को नाराज होने की आवश्यकता नहीं है.
गौरी रानी की रिपोर्ट