पटना : बिहार के शुभम कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में देशभर में पहला रैंक लाकर परिजनों समेत राज्य का नाम रौशन किया है. बिहार के कटिहार के रहने वाले शुभम कुमार ने संघ लोक सेवा आोयग (यूपीएससी) की सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में टॉप रैंक हासिल किया है. इससे पहले बिहार के आलोक रंजन झा ने वर्ष 2001 में यूपीएससी में टॉप किया था. जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.
इस बार बिहार के काफी छात्रों ने टॉप रैंक में अपनी जगह बनाई है. जमुई जिले के प्रवीण कुमार को 7वीं, समस्तीपुर के सत्यम गांधी को 10वीं रैंक, किशनगंज के अनिल बसाक को 45वीं, पूर्णियां के आशीष मिश्रा को 52वीं रैंक मिली है. शुभम, प्रवीण, अनिल और आशीष चारों आईआईटियन हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुभम की इस शानदार सफलता पर ट्वीट करके बधाई दी है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, मंत्री शाहनवाज हुसैन सहित तमाम पार्टी के नेताओं ने अपने होनहार बच्चे को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है.
बिहार के कटिहार जिले के कदवा प्रखंड के कुम्हडी गांव निवासी शुभम कुमार के टॉपर बनने के बाद गांव में खुशी की लहर है. शुभम के पिता देवानंद सिंह ग्रामीण बैंक के मैनेजर हैं. जबकि उनकी मां गृहणी हैं. दो भाई-बहनों में शुभम छोटे हैं. उन्होंने तीसरी बार में प्रतियोगिता में टॉप किया. पहली बार उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद प्रतियोगी परीक्षा दी थी. लेकिन उनका चयन नहीं हुआ था.
सीएम नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने पर बिहार के शुभम कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना है. बिहार के विकास आयुक्त, आमिर सुबहानी ने भी पूर्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया था.
वहीं डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा-2020 में चयनित सभी अभ्यर्थियों को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. इस परीक्षा में बिहार के अधिकांश छात्र/छात्राओं ने सफलता हासिल किया है. सभी विजयी प्रतिभागियों के लिए मंगलकामनाएं.
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने भी ट्वीट कर शुभम कुमार को बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में बिहार के कटिहार के शुभम कुमार ने देश में टॉप किया है. बिहार के लाल की इस अभूतपूर्व कामयाबी के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं.
तीसरी बार में किया टॉप
उसके बाद दूसरे अटेम्प्ट में उन्होंने 290 रैंक हासिल किया. लेकिन इससे वो संतुष्ट नहीं थे. इसलिए ट्रेनिंग के साथ-साथ तैयारी की और तीसरी बार परीक्षा में बैठे और टॉपर बन गए. शुभम के पिता दयानंद सिंह ने बताया कि शुभम फिलहाल पुणे में ट्रेनिंग कर रहे हैं. पिछले साल भी परीक्षा में उन्होंने सफलता हासिल की थी. 290 उनका रैंक था. उन्हें इंडियन डिफेंस एकाउंट्स सर्विस मिला था.
एक साल ट्रेनिंग पूरा हुआ
दयानंद सिंह ने बताया कि वो फिलहाल अंडर ट्रेनिंग हैं. अभी एक साल ट्रेनिंग पूरा हुआ है. ट्रेनिंग के बीच में उन्होंने तैयारी की और फिर परीक्षा दी. उन्होंने बताया कि साल 2018 में आईआईटी मुम्बई से सिविल इंजीनियरिंग कंप्लीट करने के बाद बिना तैयारी के उन्होंने परीक्षा दी थी. लेकिन उसमें वे सफल नहीं रहे. साल 2019 में तैयारी के साथ उन्होंने परीक्षा दी और रैंक होल्डर बने.
शुभम के पिता ने बताया कि उनकी प्राथमिक शिक्षा विद्या विहार, पड़ौरा से पूरी हुई. 2012 में उन्होंने मैट्रिक पास किया. जबकि इंटर की पढ़ाई उन्होंने झारखंड के बोकारो के चिन्मया से की और 2014 में परीक्षा पास की. इसके बाद उन्होंने स्नातक की डिग्री ली. बता दें कि शुभम की बहन भी आईआईटियन हैं. वहीं, भाभा में वैज्ञानिक हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट