रांची : झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी निवासी कोरोना संक्रमित 60 वर्षीय बुजुर्ग के शव को दफनाने को लेकर रविवार दिन भर हंगामा होता रहा. प्रशासन कब्र खोदवाता रहा विरोध के चलते शव को दफनाने का कार्य टलता रहा. अंततः रात के करीब एक बजे हिंदपीढ़ी बच्चा कब्रिस्तान में मृतक को दो गज जमीन नसीब हुई. एसएसपी और डीसी की मौजूदगी में सभी एहतियात के साथ शव को दफनाया गया.

रविवार सुबह आठ बजे ही बुजुर्ग कोरोना संक्रमित की मौत हो गई थी. पहले बरियातू कब्रिस्तान में दफनाने पर विचार हुआ. फिर रातू कब्रिस्तान में कब्र खोदा जाने लगा जब वहां सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचकर विरोध करने लगे तो कब्रिस्तान को सील किया गया. फिर देर शाम जुमार पुल के पास लोग जुट गए ये सुनकर की वहां जलाया जाएगा. फिर डोरंडा कब्रिस्तान में संपर्क किया गया लेकिन आखिरकार हिंदपीढ़ी बच्चा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया.

सन्नी शरद की रिपोर्ट