PATNA : बिहार भागलपुर के 2000 करोड़ रुपए से अधिक के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रजनी प्रिया और अमित कुमार के कई ठिकानों पर इश्तेहार चिपकाया है। आपको बता दें कि, सीबीआई कोर्ट के द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ इश्तेहार निकाला गया, जिसके बाद सीबीआई की टीम पटना से भागलपुर पहुंची।
इसके साथ ही भागलपुर में तिलकामांझी थाना क्षेत्र के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी के अलावा कई ठिकाने पर इश्तेहार चिपकाया। अमित और प्रिया के पांच ठिकानों पर सीबीआई ने ढोल-नगाड़े के साथ इश्तेहार चिपकाया। इस दौरान सीबीआई अधिकारी ने लोगों से अपील किया कि अगर कहीं भी दिखे तो स्थानीय थाना में सूचित करें।
आपको बता दें कि, सृजन घोटाला के मुख्य आरोपी अमित और प्रिया अभी सीबीआई के पकड़ से बाहर है. बता दें कि, इस दौरान ढोल-नगाड़े के साथ सीबीआई के अधिकारी इश्तेहार चिपकाये थे. वहीं, इस मामले में सीबीआई के अधिकारी का कहना है कि, फरार अमित और प्रिया को लेकर कोर्ट ने आदेश दिए थे और उसी आदेश के अनुसार हम कार्रवाई कर रहे हैं.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट