PATNA : सोशल मीडिया पर इन दिनों जमीन बिक्री को लेकर खूब चर्चा हो रही है। बिहार डिस्ट्रिक्ट न्यूज़ की तरफ से लगाए गए एक पोस्ट जिस पर लिखा है फॉर सेल मोकामा घाट में इंडियन गैस एजेंसी के गोदाम के पास जमीन बिक्री का है। इसके साथ ही एक संपर्क नंबर भी दिया गया है। बता दें संपर्क नंबर 7301049070 है। वहीं पोस्ट करने वाले में लोकेशन के तौर पर लिखा है कि “जमीन आपको प्लॉटिंग कर मिलेगा.. 60 कट्ठा जमीन गैस एजेंसी के पास मुख्य सड़क पर है.. अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें। ”
वहीं पोस्ट करने वाले में लोकेशन के तौर पर लिखा है कि “जमीन आपको प्लॉटिंग कर मिलेगा.. 60 कट्ठा जमीन गैस एजेंसी के पास मुख्य सड़क पर है.. अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें। “मोकामा घाट में इंडियन गैस एजेंसी के गोदाम के पास सटे भूखंड की बिक्री हेतु जो बिहार डिस्ट्रिक्ट न्यूज़ की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
उसके बारे में जमीन के मालिक लखन चंद परिवार के तरफ से कहा गया है कि उक्त भूखंड पर परिवारिक विवाद है एवं इस स्थितियों में उस पर अगर कोई व्यक्ति खरीदारी या बिक्री करता है। तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। साथी ही उक्त भूखंड मुख्य सड़क पर अवस्थित नहीं है एवं वह गांव के बीच अवस्थित है।
पटना से सुरभि सिंह की रिपोर्ट