पटना : बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का सरकार ने तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है. डीडीसी और एडीएम स्तर के अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया गया है. बिहार प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. पंचायत चुनाव के मद्देनजर 4 अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग में पदस्थापित किया गया है.
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम को अनुसूचित जनजाति आयोग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया है. वहीं सुपौल के डीडीसी मुकेश कुमार सिन्हा को राज्य निर्वाचन आयोग में सचिव बनाया गया है.
सीतामढ़ी के अपर समाहर्ता मुकेश कुमार को डीडीसी सुपौल, बेगूसराय अपर समाहर्ता संजय कुमार को ओएसडी राज्य निर्वाचन आयोग, गया के वरीय उप समाहर्ता शैलेश कुमार दास को राज्य निर्वाचन आयोग में उप सचिव, राज्य अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सचिव ललन प्रसाद को राज्य निर्वाचन आयोग में उप सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है.